White Beautyआसमां से तारा टूटा, दिल ने माँगी एक दुआ।

दिल को क्या खबर, किसी ओर ने भी माँगी वैसी ही एक दुआ॥

मेरे दिल की दुआ में वो थे, उनकी दुआ में था कोई ओर।

चाहा दिल ने मेरे उनको, उनके दिल में था कोई ओर॥

प्यार किया था मैने उनसे, उनको था प्यारा कोइ ओर।

आसमां से तारा टूटा, दिल भी मेरी टूटा॥

दिल ने फिर भी माँगी एक दुआ, वो सलामत रहें, आबाद रहें।

मेरे साथ न सही, यादों में ही सही, वो हमेशा मेरे पास रहें॥