Google बाबा हिन्दी में फिसड्डी

Snapshot of Google Webmaster Tools for AhaJindagi.com

Snapshot of Google Webmaster Tools for AhaJindagi.comआज इंटरनेट से जुडा हर व्यक्ति किसी ना किसी रूप में गूगल की सेवायें लेता है, चाहे Gmail के रूप में या Google Search के रूप में या फिर Google Adsense के रूप में. यों तो Google का लगभग हर उत्पाद मुफ्त में प्रयोग के लिये उपलब्ध है लेकिन Adsense के रूप में किसी भी वेबसाइट मालिक के पास एसा साधन हासिल है जिसकी  बदौलत वह अपने वेबसाइट का खर्चा चला सकता हैं. कुछेक अपवाद एसे भी है जिन्हे  Google Adsense ने अमीर बना दिया.

अब वेब तकनीक तो मेरी रोजी रोटी है, इसलिये स्वाभाविक है कि एक-दो वेबसाइट भी हैं. इनमे से अहा जिंदगी हिन्दी में है.  जाहिर है कि खर्चे पानी के लिये अपने वेबसाइटो पर Google Adsense भी लगा रखा है. शुरूआत तो अच्छी रही. साइट पर विज्ञापन भी दिखने लगे और खाते में कुछ मुद्रा भी आने लगी. अचानक एक दिन अहा जिंदगी से विज्ञापन गायब हो गये. Adsense की शर्तों के मुताबिक हिंदी भाषा के साइट पर Adsense का उपयोग वर्जित है. अत: इसको मैने ज्यादा गंभीरता से नही लिया. मुसीबत तो तब आयी, जब एक client ने इस बावत शिकायत की. इस client की साइट पर हिन्दी और अंग्रेजी दोनो भाषा में सामग्री उपलब्ध है. जब तक हिन्दी सामग्री के लिये गैर युनीकोड फाँट का प्रयोग हो रहा था, तब तक Google बाबा को कोई तकलीफ नही हुई. लेकिन जिस दिन से इस साइट पर हिन्दी सामग्री के लिये युनीकोड का प्रयोग शुरू किया, मुसीबत शुरू हो गयी. पहले अन्दर के पेज़ों से विज्ञापन गायब हुए, फिर मुख्य पृष्ठ का भी नंबर आ गया. अब client का बौखलाना स्वाभाविक था, उसकी कमाई पहले से 60% तक कम जो हो गई थी.

काफी माथापच्ची करने के बाद भी कुछ समझ नही आया तो उस वेबसाइट के रंग-रूप में कुछ बदलाव कर दिये. मुख्य पृष्ठ से हिन्दी सामग्री कुछ कम करके अंग्रेजी सामग्री बढा दी. सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो गया. Client की कमाई भी पहले के स्तर पर वापस आ गई. इस पुरे कार्यक्रम के नतीजे के रूप में मैने Google Webamster Tools का सहारा लिया. जो जानकारी मिली उसे देखकर तो यही लगा कि Google बाबा हिन्दी के मामले में फिसड्डी ही हैं. क्यों?? अगर आप इस पोस्ट के साथ लगी तस्वीर देखेंगें तो सब कुछ समझ जायेगें. Goolge जब भी किसी अंग्रेजी के साइट को अपने डाटाबेस में जोडता है तो किसी भी क्रियात्मक शब्द जैसे is, are, am, do, does, and, or को मुख्य शब्द (Key Word) का दर्जा नही देता लेकिन हिन्दी साइटों के मामले में जिन शब्दों को ग़ूगल ने मुख्य शब्दों के रूप में चिन्हित किया है जरा उनका अवलोकन करें. अहा जिंदगी के मामले में टॉप टेन कीवर्ड के रूप में है, के, की, से, का, हो, मे, को, पर, , और आदि सुशोभित हैं. वाह क्या बात है गूगल बाबा. धन्य है आप!!! आपकी यह हालत तो तब है जबकि आपके ट्रांसलेशन टूल में हिन्दी शामिल है और आप हिन्दी में गूगल Adsense दिखाना भी स्वीकार करते हैं.

अब तलाश करनी होगी किसी ऐसे व्यक्ति या संस्था की जो Google को हिन्दी सिखा सकें. क्या आपमें से कोई यह बीडा उठाने के लिये तैयार है?

4 thoughts on “Google बाबा हिन्दी में फिसड्डी

  1. Google ki hindi seva bahut hee niche darje ki hai.Agar aake chote bache hon to google hindi ka prayog na hee kare.Aap kutch bhi type karenge to PORN sabd dikhiye denge.

  2. Yah samasya desh ke buddhijeevee varg ko “google” ke saamne rakhni chaahiye.
    Hamari HINDI bhasha bahut samraddh hai. uske saath khilwad bardast nahi kiya jaayega.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *