Mallika Sherawat - Actress of Hissशनिवार का दिन कुछ फुर्सत भरा रहता है. अत: ट्विटर और फेसबुक (या फंसेबुक) पर कुछ ज्यादा समय बिता लेता हुँ. इस विश्व व्यापी संजाल पर कुछ नया ढुंढने की कोशिश करता रहता हुँ. आज इसी तरह संजाल भ्रमण करते करते अचानक मल्लिका शेरावत का official वेब साईट सामने आ गया. मुझे मल्लिका शेरावत का बदन चेहरे से ज्यादा आकर्षक लगता है.

बात सिर्फ पर्दे पर देखने के आकर्षण तक ही सीमित नही है. कुछ वर्षों पहले ज़ी टी वी की एक प्रेस कांफ्रेंस मे गया था. ज़ी पर अरुणा इरानी का एक नया सीरियल लांच हो रहा था. उसी सिलसिले मे ये प्रेस वार्ता, दिल्ली के ली मेरीडियन होटल मे आयोजित की गई थी. अरुणा इरानी और ज़ी टी वी के अफसरान के अलावा स्टेज पर मल्लिका भी थी. तब शायद उसकी भी पहली फिल्म रिलीज होने वाली थी. वो दिन… नही नही… प्रेस कांफ्रेंस तो रात को थी. तो उस रात से लेकर आज तक जब भी मल्लिका की कोई तस्वीर सामने आती है या पर्दे पर दिखती है तो नज़र चेहरे पर बाद मे जाती है, बाकी बदन पर पहले. और अब तो अफवाहे भी सुनी है कि अपनी नयी फिल्म “हिस्स” मे मल्लिका ने अपना नाजुक बदन कैमरे के सामने बिना किसी आवरण के परोसा है(?)

कहने का लब्बो लुबाब यह कि मल्लिका मे अपनी दिलचस्पी इतनी तो है कि जब उसका official वेब साइट सामने आ गया तो उसे खंगाले बिना हटने का कोई मतलब ही ना था. लेकिन साइट के होम पेज़ पर ही जो देखा उससे लगा कि या तो मल्लिका शेरावत कंगाल हो चुकी है या फिर लालची. क्यों? बताते है भई, वो भी बताते है.

इंटरनेट की थोडी भी जानकारी रखने वाले को यह पता होता है कि किसी भी साइट पर Google Adsense के विज्ञापन लगा कर पैसे कमाये जा सकते है (अगर Google की कुछ शर्तों का पालन किया जाये तो). अगर साइट पर आने वाले विज़िटर्स की संख्या ज्यादा है तो एसा विज्ञापन लगाना और भी फायदेमंद होता है क्योंकि इससे कमाई बढ़ जाती है. हमारे – आपके जैसे लोगो को थोडे लालच में या फिर टाइम्स और हिंदुस्तान जैसे मीड़िया कंपनीयों का अपने साइट पर ज्यादा विजिटर्स की संख्या का फायदा उठाने के चक्कर में, विज्ञापन लगाना समझ में आता है. लेकिन अगर यही विज्ञापन मल्लिका जैसी celebrity (?) के साइट पर नज़र आयें तो यही लगेगा ना कि वो या तो कंगाल हो गयी है या उनका लालच बढ़ गया है. विश्वास नही हो रहा है? तस्वीर पर चटका लगा कर सफेद गोले में घिरे हिस्से को देखें या फिर सीधे मल्लिका के वेबसाइट पर जाकर खुद ही देख लें. वैसे तो पैसे कमाने का हक सभी को बराबर रूप में है लेकिन मल्लिका जैसी celebrity से मुझे ये उम्मीद ना थी. क्या आप उससे ये उम्मीद कर सकते हैं?