दिल में भी तू, दुआओं में भी तू।
ख़्यालों में भी तू, ख़्वाबों में भी तू।
नजर जिधर उठे, उधर तू ही तू।
बिन तेरे, मेरा वज़ूद ही क्या।