ए जिंदगी यूं ना भुला देना हमें कि ये शाम फिर आएगी।
हम हो ना हो, दिल में हमारी याद फिर आएगी।
जनाज़े पे मेरे यूँ ना आँसू बहाना कि सब तुम्हे दीवाना कहें।
हम रहे ना रहे, हवाओ से हमारी खुशबू फिर आएगी।