Ashk Kyon Aayaए जमाने ना कर इतना रश्क किस्मत पे हमारी.

मुहब्बत तो हमे वो इस जहाँ मे सबसे ज्यादा करते हैं.

उसका नाम तन्हाई है, जिसे लोग हमारी महबूबा कहते हैं.

हमे उनसे इतनी मोहब्बत हो गयी कि किस्मत को भी रश्क हो आया.

ए तन्हाई तुझे क्या हुआ, मेरे प्यार को देख तेरी आँखों में क्यों अश्क आया.