ख़ुशियाँ हमें रास ना आई। हमारे लिये तो ग़मों का खज़ाना था॥ चल ना सके एक कदम किसी के साथ। हमारे लिए तो तन्हाई का कारवाँ था॥
सांसो में मेरी बसे तुम। तुमको कैसे भुला पाऊँगा॥ जुदाई तुम्हारी सहते रहे अब तलक। लेकिन तुम्हारी यादों को कैसे मिटा पाऊँगा॥ मौत भी आ जाए मिलने मुझसे अगर। तुम्हारे दीदार को एक लम्हा माँग लाऊँगा॥
आसमां से तारा टूटा, दिल ने माँगी एक दुआ। दिल को क्या खबर, किसी ओर ने भी माँगी वैसी ही एक दुआ॥ मेरे दिल की दुआ में वो थे, उनकी दुआ में था कोई ओर। चाहा दिल ने मेरे उनको,… Continue Reading →
सोचा था कि कयामत तक उनका साथ होगा, मोहब्बत के इस जहां में अपना भी एक आशियाँ होगा। लेकिन हमको मालुम ना था कि कोई साथ नही देता, बीच लहरों में मांझी भी छोड़ जाता है॥ ****** आदमी तो हम… Continue Reading →
© 2022 अहा जिंदगी!!! [Wow Life!!!!] — Powered by WordPress
Theme by Anders Noren — Up ↑
Bricks and Bouquets