पैगाम

पैगाम

तेरे खून से लिखे ये खत, ये आधी फटी तस्वीर जिसमे तुम नहीं हो, ये तेरी जलती चिता की आग। हमारे प्यार का पूर्ण विराम नही, हमेशा के लिए विदाई का पैगाम नही, बेवफा तुम भी नहीं और बेवफा मैं भी नहीं। इंतजार है अब कि कयामत हो, और फिर से तेरे पहलू की गर्माहट…

Read More
तुम फिर मिलोगे

तुम फिर मिलोगे

सोचा था कि खुद को मिटा कर भी तुझे रुसवा न होने देंगे। लेकिन ये पता ना था कि इसके लिए जीना होगा तेरे बिना।। आखिर तेरी यादों के मनके पिरो रखे हैं सांसों की माला में। और एक उम्मीद कि कभी तो तुम फिर मिलोगे जिंदगी की राहों में।।

Read More
एहसास

एहसास

बुतों के इस शहर में चेहरे इतनी तरह के। तेरे चेहरे से ज्यादा खूबसूरत कोई नही।। ज़िंदगी के इस मेले में आवाज़ इतनी तरह की। तेरी आवाज़ से ज्यादा सुरीली कोई नही।। रात दिन के फेरे में एहसास होते हैं इतनी तरह के। तेरे पास होने से ज्यादा प्यारा एहसास कोई नही।।

Read More