 
        
            2024
 
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
            तुम फिर मिलोगे
सोचा था कि खुद को मिटा कर भी तुझे रुसवा न होने देंगे। लेकिन ये पता ना था कि इसके लिए जीना होगा तेरे बिना।। आखिर तेरी यादों के मनके पिरो रखे हैं सांसों की माला में। और एक उम्मीद कि कभी तो तुम फिर मिलोगे जिंदगी की राहों में।।
 
        
            