हीर तुम थी, रांझा मै बन न सका।
शीरी तुम थी, फरहाद मै बन न सका।
लैला तुम थी, मँजनू मै बन न सका।
सोहनी तुम थी, महिवाल मै बन न सका।
मुहब्बत तो की थी तुमसे, इजहार कर न सका।
मर भी जाउँ गर तो क्या, तेरे प्यार में था, हूँ और रहूँगा।
Life is full of OOHs, AAHs, WOWs, and HMMs. Every minute in life is a lesson to learn. This personal site is collection of such experiences.