जुदाई

जुदाई

तुझ से बिछड़ा तो,तेरी जुदाई ने जीना सिखाया मुझे।जिंदा हूँ इस उम्मीद में,कि तू सपनों में ही मिलती रहे।नींद में यूँ ही मिलकर,रोज़ प्यार के गीत गुनगुनाती रहे।रूबरू ना होना तुम अब कभी,क्योंकि ये नींद नहीं तेरे प्यार का नशा है।अब तुझसे मिला,तो फिर तेरी जुदाई का डर मार ना डाले।।

Read More
जख्म

जख्म

जख्म जो तुमने दिए तो मलहम किस से मांगु।गम जो तुमने दिए तो खुशी किस से मांगु।बेवफा हम ही सही,लेकिन जब तुम पास नही तो वफा किस से मांगु।

Read More
परवाना

परवाना

परवाना तो बन गया था तेरे इश्क में,तेरी यादों ने लेकिन मरने ना दिया।।भंवरा तो बन गया था तेरे इश्क में,तेरे यादों ने लेकिन मरने ना दिया।।मर ही गया था तुझ से बिछुड़ कर,तेरी यादों ने लेकिन मरने ना दिया।।

Read More
पैगाम

पैगाम

तेरे खून से लिखे ये खत, ये आधी फटी तस्वीर जिसमे तुम नहीं हो, ये तेरी जलती चिता की आग। हमारे प्यार का पूर्ण विराम नही, हमेशा के लिए विदाई का पैगाम नही, बेवफा तुम भी नहीं और बेवफा मैं भी नहीं। इंतजार है अब कि कयामत हो, और फिर से तेरे पहलू की गर्माहट…

Read More
तुम फिर मिलोगे

तुम फिर मिलोगे

सोचा था कि खुद को मिटा कर भी तुझे रुसवा न होने देंगे। लेकिन ये पता ना था कि इसके लिए जीना होगा तेरे बिना।। आखिर तेरी यादों के मनके पिरो रखे हैं सांसों की माला में। और एक उम्मीद कि कभी तो तुम फिर मिलोगे जिंदगी की राहों में।।

Read More
एहसास

एहसास

बुतों के इस शहर में चेहरे इतनी तरह के। तेरे चेहरे से ज्यादा खूबसूरत कोई नही।। ज़िंदगी के इस मेले में आवाज़ इतनी तरह की। तेरी आवाज़ से ज्यादा सुरीली कोई नही।। रात दिन के फेरे में एहसास होते हैं इतनी तरह के। तेरे पास होने से ज्यादा प्यारा एहसास कोई नही।।

Read More
कुछ नहीं

कुछ नहीं

खामोशी से जी रहा हूं जिंदगी। कि इसमें तेरी यादों के सिवा अब कुछ नहीं।। ये नज़रे झुकी रहती हैं हमेशा। कि इनमें तेरे अक्स के सिवा कुछ नहीं।। इन लबों से नहीं निकलता कुछ भी। कि इन पर तेरे नाम के सिवा कुछ नहीं।।

Read More
कोई वजह नहीं

कोई वजह नहीं

सर्दी की इन रातों में पहले तुम थी, अब तुम्हारी यादें हैं। वरना मेरे पास मय से बेवफाई की और कोई वजह नहीं।। हर रात ओढ़ के सो जाता हूं तेरी यादों की गर्माहट को। वरना मेरे पास आसमां से दूरी की और कोई वजह नहीं।। तन्हा इस जहां में पहले तुम थी,अब तुम्हारी यादें…

Read More
नाता

नाता

जब से तेरी यादों की गर्मी में खोने लगा हुं। नींद से नाता तोड दिया।। जब से तेरी यादों में डूबने लगा हुं। पैमाने से नाता तोड दिया।।

Read More