
heart says





गुनाहों की सजा
वफा करने का गुनाह किया था मैने। तुझे खुदा मानने का गुनाह किया था मैंने।। ना मोहब्बत मिली, ना नफरत मिली। दामन मेरा खाली रहा, मेरे गुनाहों की सजा ऐसी मिली।।


गुम हो तुम
गुम हो तुम अपने ख्यालों में। काश एक नजर हमें भी देख लेते।। कर देते हम इजहार मोहब्बत का। जो तुम एक बार देख लेते।। डर लगता है कि कहीं तुम्हे इल्म भी न हो। और मेरी मोहब्बत रुसवा हो जाए।।

लबों की मुस्कराहट
तेरी आँखो से बहता ये समंदर। छुप ना पाएगा तेरे लबों की मुस्कराहट से।। आ समा लूँ तुझे अपने आगोश में। मेरे दामन को भींगने की आदत सी है।।



