हम रहे ना रहे…

ए जिंदगी यूं ना भुला देना हमें कि ये शाम फिर आएगी। हम हो ना हो, दिल में हमारी याद फिर आएगी। जनाज़े पे मेरे यूँ ना आँसू बहाना कि सब तुम्हे दीवाना कहें। हम रहे ना रहे, हवाओ से हमारी खुशबू फिर आएगी।

Read More

वज़ूद

दिल में भी तू, दुआओं में भी तू। ख़्यालों में भी तू, ख़्वाबों में भी तू। नजर जिधर उठे, उधर तू ही तू। बिन तेरे, मेरा वज़ूद ही क्या।

Read More

मृत्यु, एक शाश्वत सत्य…

मृत्यु, एक शाश्वत सत्य जिंदगी का। फिर क्यों डरते हो तुम इससे। ये तो नेमत है उस परवरदिगार की। प्यार है उसका। निमंत्रण है तुम्हारे लिए। मिलने का उससे, उससे एकीकार होने का। फिर भी डरते हो। कहते हो बहादुर खुद को। और उस के बुलावे को नकारते हो। ये कैसी फितरत है, ये कैसी…

Read More

चैन न आया…

दिल के टुकड़े कई हुए, फिर भी चैन न आया। खाये धोखे कई बार, फिर भी चैन न आया। गिर गिर कर उठते रहे, उनसे मिलने की आस में तड़पते रहे। वो ना आये, उनकी याद ने ही दिल को करार दिलाया।

Read More

इजहार कर न सका…

हीर तुम थी, रांझा मै बन न सका। शीरी तुम थी, फरहाद मै बन न सका। लैला तुम थी, मँजनू मै बन न सका। सोहनी तुम थी, महिवाल मै बन न सका। मुहब्बत तो की थी तुमसे, इजहार कर न सका। मर भी जाउँ गर तो क्या, तेरे प्यार में था, हूँ और रहूँगा।

Read More

स्कूल की किताब में रखा एक गुलाब

वो मेरे स्कूल की किताब में रखा एक गुलाब। स्कूल की बगिया से, सबसे छुपाकर, तोड़ा था मैंने।। किसी को देकर ये गुलाब अपना बनाने की सोची थी। शायद बचपन का भोलापन था, दिल की नादानी थी।। किताबे बदल गई, स्कूल बदल गए, पुराने साथ छूटे, नए रिश्ते बने। आज न तो वो किताब है…

Read More

तेरे लबो पर खेलती ये मुस्कान…

उफ्फ! तेरे लबो पर खेलती ये मुस्कान। गिरा देती है बिजलियां कई दिलो पर। ज़माना कहता है तुझको कातिल। लेकिन तेरी आँखों में तैरता समंदर कोई नहीं देखता।

Read More