वो उठती-गिरती पलकें तेरी,
इनकी भाषा पढ़ न पाएं हम।
प्रेम की मौन स्वीकृति तेरी,
इसको समझ न पाएं हम।।