This moment may never come againin this lifetimeवैसे तो यार – दोस्त काफी ईमेल एवं एस एम एस भेजते रहते हैं। कभी शेर-ओ-शायरी तो कभी जोक्स। सबके सब इनबाक्स मे आकर हजम हो जाते हैं।  लेकिन अभी अभी एक मित्र ने ऐसा जानकारी भरा एस एम एस भेजा है कि आप लोगो के साथ बाटे बिना नही रहा जा रहा है।

आने वाली सात तारीख यानी, सात अगस्त’09 को दिन के बारह बजकर चौंतीस मिनट छ्प्पन सैकेंड को टाईम और तारीख के रूप मे लिखा जाय तो कुछ ऐसे लिखेगें 12:34:56, 07-08-09। अब अगर इसमे से ‘:’, ‘-‘ एवं ‘0’ हटा दिया जाये तो बचेगा 123456789।

एसा पल शायद फिर इस जन्म मे ना आये।