तेरी नज़रो से छलकती मदिरा।
रोक मत साकी मुझे आज पीने दे।
तेरी साँसों की महकती खुशबु।
रोक मत साकी आज मुझे मदहोश होने दे।
भूल जाऊं ना उनकी याद तेरे आगोश में।
रोक मत साकी आज मुझे दीवाना होने दे।